
तेरी छवी को देखने की तमन्ना की थी..
उस रात तुझे यादकर मैंने हिचकियाँ ली थीं..
जानती थी कि एक नई ज़िन्दगी मिलेगी..
पर उस ज़िन्दगी को गले लगाने कि तमन्ना की थी..
चाहकर भी इस ज़िन्दगी से खुश नहीं हूँ मैं..
बस तेरा साथ पाने कि तमन्ना कि थी..
तुझे देखने के लिए नम हैं मेरी आँखें..
बस जी भर देखने और गले लगाने की तमन्ना कि थी..
About the Author

Comments