• Published : 27 Aug, 2015
  • Comments : 3
  • Rating : 4.33

कोशिशें हज़ार की, तुझसे, मुँह मोड़ा नहीं जाता क्यों ?

कच्ची डोर से बँधा रिश्ता, तोड़ा नहीं जाता क्यों ?

 

जो रूठी हुई राहें हैं, वही हैं क्यों सामने ?

मैं गिरने लगा अगर, आएगा वही थामने ।

ज़रा सा बाकी रह गया जो, छोड़ा नहीं जाता क्यों ?

कच्ची डोर से बँधा रिश्ता, तोड़ा नहीं जाता क्यों ?

 

भीगे थे हम साथ-साथ, उस पहली मुलाक़ात में ।

बनेंगी कुछ कहानियाँ, सोचा था बरसात में ।

गीला ये यादों का रुमाल निचोड़ा नहीं जाता क्यों ?

कच्ची डोर से बँधा रिश्ता, तोड़ा नहीं जाता क्यों ?

 

जताएँ चाहे कुछ भी हम, तेरी कमी तो रहती है ।

जो मुझे खा रही है अगन, तू भी तो वही सहती है ।

ख़ुशी का, चेहरे पे नक़ाब ओढ़ा नहीं जाता क्यों ?

कच्ची डोर से बँधा रिश्ता, तोड़ा नहीं जाता क्यों ?

About the Author

Shubhankar

Joined: 26 Aug, 2015 | Location: ,

...

Share
Average user rating

4.33 / 3


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

6

Total Reads

774

Recent Publication
Sawaal
Published on: 27 Aug, 2015
Kachchi Dor
Published on: 27 Aug, 2015
Ankahi
Published on: 27 Aug, 2015

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments