• Published : 16 Aug, 2015
  • Comments : 0
  • Rating : 0

हर गुज़रती रात,
जब दुनियादारी के सब वजूदों का एक-एक लिबास खोलकर,
सबसे मुख्तलिफ़,
ख़ुदी का पैराहन ओढ़े अपने सबसे करीब जाता हूँ,
तो खुद को
इस जहां के अर्श पे पाता हूँ।

देखता हूँ, 
एक खस्ता-हाल से एक औज तक का सफ़र तय करता
उम्मीदवार शख्स, 
जिसका ज़हन इज़तिराब से भरा है और आँखें ख्वाब से,
उसी इत्मीनान-ओ-चैन में कब न जाने,
नींद दबे पाँव ख्वाबगाह चली आती है
रफ्ता रफ्ता
सिरहाने से मेरी आँखों तक।

सुबह जो देखता हूँ
तो वो शख्स दिखता ही नहीं दूर- दूर तक,
सोचता हूँ,
तो यूँ गुमान होता है कहीं वो रात का जुगनू तो नहीं 
जो कि सूरज से इस रौशन दिन में, दीख सकता ही नहीं ?
या कहीं,
करवटें लेने में मेरी आँख से वो गिर गया हो ?

About the Author

Siddharth Singh

Joined: 13 Aug, 2015 | Location: ,

...

Share
Average user rating

0


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

0

Total Reads

724

Recent Publication
Ghazal
Published on: 20 Aug, 2015
Nazm-e-Khwaab
Published on: 16 Aug, 2015
Nazm
Published on: 15 Aug, 2015

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments