ज़माना है इंटरनेट का, सोशल नेटवर्किंग का है बोलबाला…
ले लिया है स्मार्ट्फोन अपनी लाइफ भी होगी झींगालाला....
सबसे पहले थ्री-जी लेकर डाउनलोड किया व्हाट्स-ऐप…
भूलों को भी रास्ता दिखा देंगे नेवीगेशन और मेप!
क्रश की केंडी, दौड़े सब वे पर, की टॉकिंग टॉम से बातें…
सारा दिन चैटिंग करते-करते बीतें अब मेरी दिन रातें|
सबसे बढ़िया बात हुई, जब अकाउंट बनाया ओन फ़ेसबुक,
इसके ज़रिए ऑनलाइन बाँट लेते हैं हम, अपने सुख दुख…
कुछ पुराने दोस्तों को देख लगा थम गयी है उनकी उमर,
बाकी का वो हाल हुआ है, उनसे पतली है अपनी कमर!!
जो होते थे फेल हमेशा, आज जा बैठें हैं दूर विदेश…
जिनके घर होते थे तमगे, नहीं कर रहे कुछ विशेष|
फ़ेसबुक ने साबित किया, सब दिन होते न एक समान…
हर व्यक्ति को पूरे मौके देता उपरवाला है बड़ा महान|
टैग और लाइक करते हैं, नये पुराने मित्रों की तस्वीर..
रोमीयो को मिली जूलियट, और रांझो को मिली हीर|
इसी फ़ेसबुक के सहारे बड़ा हुआ रिडोमेनिया का माफ़िया,
यूँ तो कोई कवि नही हैं हम पर मिला लेते हैं काफ़िया!
शुक्रिया तेरा अदा करती हूँ भगवन मैं तो बारंबार…
दिल्ली में रहने को मिला फ्री इंटरनेट देगी सरकार!!
Comments