• Published : 21 Apr, 2016
  • Comments : 0
  • Rating : 0

आदि, ये क्या बचपना है?मैंने एक बार कह दिया न तू कहीं नहीं जाएगा।

-पर माँ आज मेरा जाना बहुत जरूरी है। इस प्ले में बहुत अच्छा रोल मिला है मुझे। प्लीज मुझे जाने दो,, प्लीज।

-तेरा दिमाग तो ठीक है ? शहर की हालत देखी है? अभी पिछले ही हफ्ते कर्फ्यू हटा है। कहीं कोई बात हो गयी तो!! नहीं जा अन्दर ,मैं तुझे हरगिज नहीं जाने दूँगी।

– अरे माँ तुम भी न बच्चों जैसे डर रही हो! वहाँ टाउन हाल में इत्ते बड़े-बड़े लोग आएँगे। कोई खतरा-वतरा नहीं है मुझे।और वैसे भी तुम्हारा बेटा हीरो है, पूरा शहर जानता है मुझे।

– तुझे मेरी बात नहीं माननी मत मान । जा कर अपना नाटक नौटंकी; पर मेरी कसम खा कि तू मंदिर वाले लम्बे रास्ते से जाएगा। शार्टकट के लिए वो मुसलमानों की बस्ती की तरफ से नहीं।

– ठीक है मेरी माँ , जैसा तुम कहो। चलो अब दही चीनी खिलाओ जल्दी । बाप रे बाप दस बज गये।

                 दही चीनी खा और माँ से झिड़की भरा आशीर्वाद लेकर आदि तेज कदमों से चल पड़ा। आज उसका नाटक देखने शहर के बड़े-बड़े लोग आएँगे। अशफा़क उल्लाह खान बना है,आदि। बिस्मिल और रोशन के साथ अपने कुछ आखिरी डाएलाॅग दोहराता हुअा , वो मंदिर वाली गली से मुड़ा ही था कि पीछे से सिर पर लाठी की चोट पड़ी । टप टप गिरती खून की बूँदे और बन्द होती अाँखों के दौरान आदि ने ध्यान से देखा।

उसे मारने वाले तो हिन्दू थे!!!!

      उधर टाउन हाॅल में आदि के न पहुँचने पर उसके रोल के लिए किसी और को खोजा जा रहा था और इधर कीचड़ में पड़े उस कागज में बिस्मिल कह रहे थे-

अशफ़ाक मियाँ-जितना ये मुल्क मेरा है, उतना ही तुम्हारा भी..............

About the Author

Devendra Sharma

Joined: 10 Oct, 2015 | Location: ,

...

Share
Average user rating

0


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

0

Total Reads

704

Recent Publication
Mulk (Country)
Published on: 21 Apr, 2016

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments