• Published : 18 Aug, 2015
  • Comments : 1
  • Rating : 4.5

ममता का जन्म

एक चीख़ मारी कोख ने,
लहु बहा शरीर  से ।
दर्द सहा हडि्डयों ने,
तब हुअा ममता का जन्म ॥

एक चीख़ मारी कोख ने,
लहु बहा शरीर  से ।
दर्द सहा हडि्डयों ने,
तब हुअा ममता का जन्म ॥

जब उस जान को छुआ मैंने,
जाने कैेसे ममता बही छाती से ।
लगाया उसे तन से जब,
तब हुअा ममता का जन्म ॥

नींद आँखों से ओझल हुईं,
सूजन हर जगह कहीं ।
फिर भी उसके रोने पे बैचेन हों उठे मन,
तब हुअा ममता का जन्म ॥

सबसे छिपाकर रखा मैंने,
धूप छाँव से बचाकर  रखा मैंने ।
पर जब हर समय निहारा मेैंने,
तब हुअा ममता का जन्म ॥

घबरा जाती  हूँ मैं ,
सबका सुनती  हूँ मैं ।
पर हमेशा उसीसे सीखाती हूँ मैं,
तब हुआ ममता का जन्म ॥

चाहे  दिखे किसी के जैसा भी,
रहेगा अक्स मेरा ही ।
और जब करेगा कल नाम रोशन,
तब हुआ ममता का जन्म ॥

हर साल तेरा जन्मदिन मनाएँ ,
मेरी झुर्रियाँ तेरी बलाएं लेजाएं ।
मरकर भी मेरी ममता  हमेशा रहे तेरे संग,
तब हुआ ममता का जन्म ॥

 

 

 

 

 

About the Author

Annu Anand

Joined: 31 Jul, 2014 | Location: ,

...

Share
Average user rating

4.5 / 3


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

5

Total Reads

1202

Recent Publication
Mamta ka Janam
Published on: 18 Aug, 2015
Coming Back to Roots
Published on: 31 Dec, 2014
HAPPY NEW YEAR
Published on: 26 Dec, 2014

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments