तेरी रूह से खिली रंग मैं
सांवरे तेरी, तेरी मलंग मैं I
चली तेरी ओर कटी पतंग मैं
तू शाम रंग तेरी चाँद मैं I
तू आग है तेरी सांस मैं
तुझसे बनी, नई आस मैं I
मुसाफिर है तू, मंज़िल हूँ मैं
तेरी धिक्र से मुक़म्मल हूँ मैं I
जो रोम रोम तू, संदली हूँ मैं
तू इश्क़ है, तेरी हाल मैं I
तू कुम्हार, तेरी मिटटी हूँ मैं
तू इलाही, तेरी ज़ाहिद हूँ मैं I
(क) इंद्रजीत
Meanings- हाल- a state of spiritual ecstasy धिक्र - Remembrance of the Almighty ज़ाहिद -Devotee
Based on the protagonist of A Thousand Unspoken Words by Paulami Duttagupta
Comments