• Published : 01 Sep, 2015
  • Comments : 4
  • Rating : 0

 

जब,
मजबूरी बहाना हो जाये 
नफा नुक्सान हो
इश्क कारोबार हो जाये 
गुफ्तगू सुबह शाम हो 
मगर, मिलना मुहाल हो जाये 
तुम भी परेशान रहो 
मैं भी परेशान रहूँ 
तुम्हे भी फिकर सताए 
मैं भी न सो सकूँ 
यह दूरियां जब दीवार हो जाएँ
तब,
बेहतर है 
तुम मुझे भूल जाओ
मैं तुम्हे भूल जाऊं 
दोनों न किसी पर बोझ बने 
न कोई शक हो 
न कोई बवाल मचे 
हाँ,
मैं हार गया हूँ 
कभी अपनी तो कभी तुम्हारी मजबूरियों से
हाँ,
कोई पूछे तो कह देना 
"असीर" कायर था 
बेवफा था 
डर गया तन्हाई से 
चला गया ज़िन्दगी से बहुत दूर 
कहकर अलविदा....

 

About the Author

Ankit Gupta \'aseer\'

Joined: 22 Mar, 2015 | Location: , India

Ankit Gupta “Aseer”, is pursuing computer science and engineering from technocrats institute of technology & science at Bhopal, and is a writer by passion. He was born in Bhopal on sept 22 . He usually write poems, urdu shayris, short...

Share
Average user rating

0


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

3

Total Reads

828

Recent Publication
Alvida
Published on: 01 Sep, 2015

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments