A tribute to Nations Best Exemplary Exhibition of the spirit of a Teacher-Dr.Abdul Kalaam
लाखों हिन्दुस्तानियों की मुस्कान था वह
हर बच्चे का मार्ग दर्शक था वह
हर विध्तारथी की प्रेरणा था वह
हर इंसान को पड़ता था वह
हर दिल का उमंग था वह
इस देश का गौरव था वह
ना किसी से दूर था वह और ना किसी के करीब था वह
हर भारतवासी के अंदर बस्ता था वह
जैसा वैज्ञानिक था वह उससे बढ़कर इंसान था वह
सरलता की पहचान था वह
आने वाले कल के लिए भारत के लिए एक नयी सुबह था वह
राष्ट्रपति नहीं आपका हमारा और हर भारतवासी का सच दोस्त था वह
कर्म ही जिसका धर्म था ,
और
देश सेवा जिसका कर्त्तव्य ,
बच्चों को खुसी देना था जिसके लिए विश्राम की पहचान ,
चेहरे पे सादा एक मुस्कान था जिस की एक ही पहचान ,
न वह था राम का और नहीं रहीम का ,
था वह एक सच दोस्त और हमराज़ हर एक हिंदुस्तानी का ,
तुझे है हमारा
हर सलाम ,
हर प्रणाम
नाम जिसका था एपीजे अब्दुल कलाम
Comments