Journey of RockShayar…
‘रॉकशायर’ इरफ़ान अली ख़ान
बेसिकली अजमेर (राजस्थान) से है । फिलहाल पिंकसिटी जयपुर में रहते है ।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में M.Tech. किया है ।
बचपन से ही किताबें और कहानियां पढ़ने का शौक रहा ।
2005 में पॉलिटेक्निक के वक्त अखबार में छपी साहित्यिक रचनाए इकठ्ठी करके पढ़ते रहते थे
हमेशा लिखना चाहते थे मगर ना जाने क्यों लिखने से कतराते थे ।
आखिरकार फरवरी 2013 में लिखना शुरू किया
जब इनके सबसे अज़ीज़ दोस्त आशिफ़ ने इन्हें एक डायरी गिफ्ट की
और लिखने को हौसला बढ़ाया ।
रॉकशायर नाम के पीछे भी पूरी एक दास्तान है ।
ज़िंदगी के इक बेदर्द हादसे ने इनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी ।
उस दिन के बाद इन्होंने फैसला किया
कि मैं मुश्किलों के आगे कभी हार नहीं मानूंगा ।
उस दिन इन्होंने खुद को रॉकशायर नाम दिया ।
दर्द से कभी नही बिखरने वाला
चट्टानों की तरह मजबूत शख्स “रॉकशायर
जिसका वज़ूद अल्फ़ाज़ में नुमायाँ है ।”
अब तक तीन हजार से भी ज्यादा कविताए नज़्म ग़ज़ल और शेर लिख चुके हैं ।
गूगल पर जब आप rockshayar नाम को सर्च करेंगे
तब आपको जवाब खुद बखुद मिल जाएगा…
कि आखिर कौन है ये राॅकशायर ?
लफ़्ज़ जो हमेशा इनके ज़ेहन में चलते रहते है..
मैं रहूं ना रहूं, मेरे अल्फ़ाज़ ज़ाविदाँ है
कल मिलू ना मिलू, ये अंदाज़ अलहदा है ।।
‘RockShayar’ Irfan Ali Khan
Poet with soul…
M.Tech. B.E. D.E. (Electronics and Communication)
E-Mail :- mail2irfan85@gmail.com
Website:- http://rockshayar.wordpress,com
Contact No. – 07737713079
Address:- Vill – Lodiyana, Via – Bijainagar
Dist – Ajmer, Rajasthan (India) 305625
Message Wall